शिवपुरी - सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी की अटल टिंकरिंग लैब को विज्ञान मॉडल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । इस अवसर पर उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने इस विज्ञान मॉडल निर्माण में भाग लिया और न केवल प्रदेश में बल्कि देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया छात्रों के मॉडल की थीम gloves for coma patient थी।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी के प्राचार्य श्री लोकेंद्र सिंह मेवाड़ा ने छात्र भानु रावत, विकास धाकड़ और दिव्यांश राजपूत को सम्मानित किया। ये तीनों ही छात्र नवंबर में दिल्ली में अपने विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन करेंगे।
इस सफलता पर सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय शिवपुरी के प्रबंधक श्री पवन शर्मा सहित विद्यालय परिवार ने छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
